सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेले गए 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के 22वें मैच में एफसीए ए फारबिसगंज ने नरपतगंज क्रिकेट क्लब (एनसीसी) को 163 रनों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एफसीए ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 239 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अशफाक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों की शतकीय पारी खेली। संजू सिंह ने 33 रन और सम्राट रॉय ने 21 रन का योगदान दिया।
नरपतगंज की ओर से गेंदबाजी में संतोष ने 4 विकेट, मिथलेश ने 2 विकेट और रौनक ने 1 विकेट हासिल किए। जवाब में नरपतगंज की टीम 20.4 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना सकी।
एफसीए ए की ओर से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन हुआ। आर्यन राज ने 3 विकेट चटकाए। उत्तम और संजू सिंह ने 2-2 विकेट लेकर नरपतगंज की बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया।
मैन ऑफ द मैच
एफसीए ए फारबिसगंज के अशफाक को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।
अंपायरिंग अनामी शंकर और अमन यादव ने अंपायर की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के लीग संयोजक तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार और ग्राउंड्समैन राजेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अगले मैच की जानकारी
आयोजन समिति ने बताया कि अगले मैच में मंगलवार को एमएससीसी फारबिसगंज का मुकाबला एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट से होगा।