अररिया कोर्ट के पास स्थित रहमतपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य में कॉपर वायर चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अररिया आरएस थाना पुलिस ने छापेमारी कर कुल 06 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 04 चोर और 02 कबाड़ी शामिल हैं। पुलिस ने चोरी हुआ कॉपर तार भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलवे सुरक्षा गार्ड की ओर से स्टेशन पर कॉपर वायर चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर एक कबाड़ी के घर से चोरी का तार बरामद किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की जांच में आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों का नाम भी बताया। इसके बाद हृदयपुर वार्ड संख्या 07 में छापेमारी कर पुलिस ने तीनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी किए गए तार को केडिया पट्टी स्थित कबाड़ी दुकान में बेचने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर तार बरामद किया और कबाड़ी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
रंजीत कुमार मंडल, पिता गणेश मंडल, निवासी हृदयपुर वार्ड 07
कुमोद मंडल उर्फ छोटू मंडल, पिता चुलाई मंडल, निवासी हृदयपुर वार्ड 07
घोघली कुमार, पिता राजकुमार मंडल, निवासी हृदयपुर वार्ड 07
धीरेंद्र चौहान उर्फ कारू, पिता रामाशीष चौहान, निवासी हृदयपुर वार्ड 07
मकतुर आलम, पिता अब्दुल रऊफ, निवासी हयातपुर वार्ड 06 (कबाड़ी)
पुलिस की इस कार्रवाई में आरएस थानाध्यक्ष अंकुर, पुअनि अखिलेश कुमार और डीआईयू टीम से सूरज प्रकाश निराला शामिल रहे।
एसपी ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और चोरी के इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कोर्ट के पास स्थित रहमतपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य में कॉपर वायर चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अररिया आरएस थाना पुलिस ने छापेमारी कर कुल 06 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 04 चोर और 02 कबाड़ी शामिल हैं। पुलिस ने चोरी हुआ कॉपर तार भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलवे सुरक्षा गार्ड की ओर से स्टेशन पर कॉपर वायर चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर एक कबाड़ी के घर से चोरी का तार बरामद किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की जांच में आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों का नाम भी बताया। इसके बाद हृदयपुर वार्ड संख्या 07 में छापेमारी कर पुलिस ने तीनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी किए गए तार को केडिया पट्टी स्थित कबाड़ी दुकान में बेचने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर तार बरामद किया और कबाड़ी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
रंजीत कुमार मंडल, पिता गणेश मंडल, निवासी हृदयपुर वार्ड 07
कुमोद मंडल उर्फ छोटू मंडल, पिता चुलाई मंडल, निवासी हृदयपुर वार्ड 07
घोघली कुमार, पिता राजकुमार मंडल, निवासी हृदयपुर वार्ड 07
धीरेंद्र चौहान उर्फ कारू, पिता रामाशीष चौहान, निवासी हृदयपुर वार्ड 07
मकतुर आलम, पिता अब्दुल रऊफ, निवासी हयातपुर वार्ड 06 (कबाड़ी)
Leave a Reply