Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रघुनाथपुर उत्तर पंचायत में अज्ञात कारणों से लगी आग, चार फूस के घर जलकर राखलाखों का नुकसान, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सहायता की की मांग

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गोठ टोला में बुधवार को अचानक अज्ञात कारणों से आग लगने से चार फूस के घर जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में एक परिवार को लाखों का नुकसान हुआ। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास के अन्य घर भी उसकी चपेट में आ सकते थे।

घटना के बारे में गृहस्वामी पप्पू महतो ने बताया कि बुधवार को लगभग साढ़े दस बजे उनके घर में आग लग गई। आग की लपटें देखकर घर के लोग शोर मचाने लगे, जिस पर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक घर में रखा नगदी 50 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर, कपड़े, अनाज, इलेक्ट्रॉनिक सामान (टीवी, फ्रिज) और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए।

घटनास्थल पर पंचायत की मुखिया ऐश्वर्या राज, पंसस पूनम देवी, समाजसेवी आदित्य ऊर्फ लड्डू यादव, शेखर यादव, चंदन यादव, रविचरण बाबा, अमर अकेला और अन्य ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से तत्काल सहायता राशि की मांग की।

वहीं, इस घटना पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को अगलगी की घटना की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *