सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा प्रखंड में बीते शनिवार को हुई अगलगी की घटना में एक नया मोड़ आया है। पुलिस को घटनास्थल से पटाखा बम बनाने के अवशेष मिले हैं, और गृहस्वामी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 8 में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे खाना बनाने के दौरान किचन में आग लग गई, जिसमें किचन सहित एक घर जलकर राख हो गया। इस आग में लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर मो. नूरो साह के पुत्र मो. अख्तर के घर के सभी सदस्य इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास गए हुए थे। इसी बीच घर में मौजूद वृद्ध महिला चाय बनाने के लिए किचन में गईं। गैस चालू करके चाय चढ़ाकर वह बाहर आ गईं। तभी अचानक आग की तेज लपटें उठीं और देखते ही देखते दो घर इसकी चपेट में आ गए। हालांकि वृद्ध महिला समय रहते बाहर निकल गईं, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर अग्निशमन दल ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
क्या था मामला:
आग बुझाने के बाद भरगामा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई रूपा कुमारी और सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। इस दौरान अपर थाना अध्यक्ष को बारूद की गंध महसूस हुई, जिससे उन्होंने गहराई से जांच करना शुरू किया। जांच में घटनास्थल से एक पीले रंग का प्लास्टिक का डिब्बा मिला, जिसमें 1 किलो बारूद जैसा पदार्थ था। इसके साथ ही, 110 पीस जमीन पर फोड़ने वाले पटाखे, 20 पीस मिट्टी के अनार पटाखे, 20 पीस कागज की फुलझड़ी और 10 पीस सुतली बम भी बरामद किए गए। पुलिस ने इन सभी वस्तुओं को अपने कब्जे में लेकर अन्य साक्ष्य जुटाना शुरू किया।

इस बीच, गृहस्वामी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। भरगामा पुलिस ने एसआई रूपा कुमारी के बयान के आधार पर गृहस्वामी मो. अख्तर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।