• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुनसान इलाके के बंद चहारदिवारी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप सहित पांच लग्जरी वाहन बरामद।

सारस न्यूज़, अररिया।

बरामदगी स्थान पर छापेमारी करते एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष व नगर थाना पुलिस।

प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते एसडीपीओ, मौजूद प्रशिक्षु डीएसपी व नगर थानाध्यक्ष।

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया ब्लॉक जाने वाले रस्ते में जहांगीर बस्ती स्थित एबीसी नहर समीप सड़क किनारे बने चहारदिवारी व मकान के भीतर खड़ी 05 कार में से 04 लग्जरी वाहन से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया।

इसको लेकर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह द्वारा प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित किया गया है। जिसमें बताया गया कि बरामदगी स्थान से रातों में मादक पदार्थ का आयात-निर्यात किया जाता है। रात में प्रतिबंधित कफ सिरप को काले शीशे के कई लग्जरी वाहन से चहारदिवारी के भीतर पहुंचाया जाता था। इसके बाद एक जर्मन शेफर्ड डॉग को चहारदिवारी के भीतर छोड़ दिया जाता था। ताकि दिन में कोई भीतर प्रवेश न कर सके। इसकी सूचना जब नगर थानाध्यक्ष को मिली तो वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उक्त स्थान पर फौरन सदर-बल पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां से 05 वाहन की बरामदगी की गई है।

जिसमें महिंद्रा जाइलो कार संख्या जेएच 16ए 7999, मारुति एस 4 कार संख्या डब्लूबी 06 6455, हुंडई 110 कार संख्या डब्लूबी 26आर 6858 व सफारी कार संख्या डब्लूबी 12बी 6505 के अंदर रखे 17 बड़ा कार्टून व 05 छोटा कार्टून कुल 22 कार्टून से 2675 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिराफ जिसकी कुल मात्रा 267.5 लीटर को बरामद किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि एक किया कार की भी बरामदगी उक्त स्थान से जल्द कर ली जायेगी। वहीं फरार आरोपी महलगांव थाना क्षेत्र के चिलहनिया निवासी महताब उर्फ अमन पिता सादिक, सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही निवासी शिवानंद ततमा पिता नाम नामालुम व नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी राजा उर्फ गुफरान पिता सगीर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी सहित इनके सरगना के लोग जिले के सभी क्षेत्रों में भारी पैमाने पर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की सप्लाई करते थे। जिससे युवा वर्ग के लोगों तक नशीली पदार्थ पहुंचता था। मौके पर छापामारी दल एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार, पुनि सह नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुअनि संजीव कुमार, पुअनि सज्जन सिंह, सअनि रणविजय सिंह, टाईगर मोबाइल रितेश कुमार झा सहित नगर थाना के सदल-बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *