• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड स्तरीय ग्यारहवें वार्षिक अधिवेशन को लेकर गुरुवार को ध्वजारोहण।

सारस न्यूज, अररिया।


खजुरी में आगामी 26 व 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय संतमत सत्संग के प्रखंड स्तरीय ग्यारहवें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी को लेकर गुरुवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जय श्री सदगुरु महाराज के घोष के साथ पूरे विधि-विधान से ध्वजा को स्थापित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय संतमत सत्संग के महामंत्री दिव्य प्रकाश यादवेंदु, धरहरा आश्रम के स्वामी अनमोलनंद जी महाराज व खजुरी के स्वामी नीमचंद बाबा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया व सत्संग के आयोजन को लेकर मंच निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित बैठक में दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम की सफलता हेतु व्यापक चर्चा की गई। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।

आयोजन समिति में संरक्षक – तेजनारायण यादव, अध्यक्ष – प्रो. अमरीश कुमार अमर, कोषाध्यक्ष – जयकिशोर यादव, मंत्री – अरविंद यादव, कार्यकारी मंत्री – प्रियव्रत नारायण सिंह, उपमंत्री – विनोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष – राजकिशोर यादव, सुमन कुमार, रूपेश कुमार, रमण कुमार, राम मोहन कुमार, मुकेश कुमार, देवनारायण यादव, सुबोध कुमार यादव, आशीष कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, रणधीर कुमार राणा, रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।

ध्वजारोहण समारोह में पूर्व मुखिया अरुण यादव, नागेश्वर, कमलचंद साह, बचनदेव मोदी, भुवनेश्वरी प्रसाद यादव, भुनेश्वर ठाकुर, पूर्व समिति सदस्य सरिता भारती, चंदेश्वरी साह, हरिनंदन यादव, कुलानंद यादव, श्याम यादव, जय आदित्य कुमार, राजेश यादव, पैक्स अध्यक्ष अनमोल यादव, रणधीर गुप्ता, सूर्य नारायण यादव, शीतांशु शेखर पिंटू, राजीव यादव, महंथ उदय साहेब, अनुज कुमार, डगलस कुमार, मिथिलेश कुमार यादव, डॉ. देवेंद्र असंगानंद, अधिवक्ता गजेंद्र यादव व राजेंद्र सिंह शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *