सारस न्यूज़, अररिया।
फ्लैग मार्च करते डीएम – एसपी व अन्य।
आगामी 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने व मतदाताओं के मन से भय दूर करने के लिए शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च नगर थाना पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा संयुक्त रूप से निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में डीएम इनायत खान, एसपी अमित रंजन, एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक शामिल थे। फ्लैग मार्च में शामिल चौपहिया वाहन घनी आबादी व संवेदनशील इलाकों से पुलिस सायरन बजाते हुए जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहे होते हुए गली-मोहल्ले से गुजरा। जो मतदाताओं को निर्भीक होकर शांतिपूर्ण माहौल में मताधिकार प्रयोग करने का संदेश दिया। साथ ही वैसे असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया कि मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया तो वैसे लोगों की खैर नहीं है। लोकसभा चुनाव में निर्भीक व निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने व लोगों में भय का माहौल समाप्त करने के लिए पुलिस ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ शुक्रवार को नगर थाना परिसर से फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च शहर के चांदनी चौक होते अस्पताल चौक के रास्ते जीरो माइल सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भी किया गया। मालूम हो कि अररिया लोकसभा क्षेत्र में तीसरा चरण का मतदान 07 मई को होना है। जिसको लेकर स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा संवेदनशील जगहों को चयनित कर जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।