• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बकरीद पर्व को लेकर अररिया जिला अंतर्गत थानों में निकाला गया फ्लैग मार्च।

सारस न्यूज़, अररिया।

फ्लैग मार्च में शामिल नगर थानाध्यक्ष, एसआई, थाना कर्मी और सदल-बल।

बकरीद त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने एवं विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए रविवार को देर संध्या जिले के विभिन्न थानों सहित जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, अर्धसैनिक बल के जवान एवं स्थानीय थाना की पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार नगर थाना क्षेत्र में निकाले गए फ्लैग मार्च में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सहित एसआई एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारी एवं जवानों के साथ अपने-अपने वाहनों से नगर थाना परिसर से निकलकर काली मंदिर चौक होते हुए सोनार पट्टी, हटिया बाजार, भगत टोला, कब्रिस्तान, इस्लामनगर, मिल्लत नगर, शरीफ नगर, जीरो माइल, जहांगीर नगर, शिवपुरी सहित अन्य क्षेत्र होकर पुनः नगर थाना परिसर आया गया। नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अलर्ट मूड में है। पुलिस शरारती एवं आपराधिक तत्वों पर नजर बनाए हुये है एवं ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने शहरवासियों से अपील कि है कि वे अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनायें। किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था को भंग नहीं होने दें। चौक-चौराहे पर हुड़दंग नहीं करें। अपने बच्चों को त्योहार तक बाइक चलाने न दें। यदि कोई वाहन चालक लहरिया कट चलाते हुए देखा जाएगा तो उनको एवं उनके बाइक को जब्त कर नगर थाना लाया जाएगा एवं त्योहार के बाद छोड़ा जाएगा। किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो आवश्यक कार्रवाई होगी। इधर अररिया आरएस थाना, महलगांव सहित अन्य थानों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *