सारस न्यूज, अररिया।
फ्लैग मार्च में शामिल एएसपी, एसडीओ, डीसीएलआर, थानाध्यक्ष व अन्य।
रंगों का पर्व होली व लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नगर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक के बाद एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह व एसडीओ अनिकेत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें नगर थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष, एसआई, पुलिस व सीआइएसएफ के जवान ने फ्लैग मार्च किया। नगर थाना परिसर से शुरू हुई फ्लैग मार्च चांदनी चौक, हॉस्पिटल रोड, जीरो माइल सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर थाना परिसर पहुंचा। एसडीपीओ ने लोगों को जहां शांति व सद्भाव के साथ मिल-जुलकर होली त्योहार मनाने की अपील की। वहीं एसडीओ ने लोकसभा चुनाव में सभी को बढ़-चढ़कर शामिल होने की बात कही। मौके पर डीसीएलआर, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई शिल्पा कुमारी, सीआइएसएफ जवान के वरीय अध्यक्ष सहित दर्जनों जवान मौजूद थे।