Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज शाखा को 13वें बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच अधिवेशन में मिले 10 सम्मान।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज शाखा ने 13वें बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच अधिवेशन में ऐतिहासिक सफलता हासिल की, जहां उसे कुल 10 सम्मान प्राप्त हुए। इनमें ‘कर्तव्य निष्ठा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष का पुरस्कार, जो युवा अध्यक्ष गौरव कुमार जैन को मिला, खास चर्चा का विषय रहा।

इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और अतिथि मौजूद थे, जिनमें नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन, प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी, प्रांतीय महामंत्री उज्जवल तुल्सियान, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

फारबिसगंज शाखा की अन्य उपलब्धियों में भारत अभियान में श्रेष्ठ शाखा 2023-24 का प्रमुख पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार और पर्यावरण एवं समाज सुधार के लिए कई सम्मान शामिल हैं। इस अवसर पर गौरव कुमार जैन ने समाज सेवा के प्रति अपने समर्पण को दोहराया और भविष्य में भी ऐसे कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने सभी सम्मान प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि यह मंच समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *