अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33 वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का बुधवार को 15 वें दिन के मैच में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी व आयुष इलेवन के बीच खेला गया. सर्वप्रथम टॉस आयुष इलेवन ने जीता व पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 25-25 ओवर के इस मैच में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाने में कामयाब रही. फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज अशफाक ने 65 रन, आदित्या ने 33 रन बनाये. आयुष इलेवन के गेंदबाज लव, सुभम व निखिल ने 02-02 विकेट चटकाये. वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी आयुष इलेवन के बल्लेबाजों ने 18 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बना सकी व 122 रन से हार का सामना करना पड़ा. आयुष इलेवन के बल्लेबाज राज ने 17 रन बनाया. फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज नवनीत व उत्तम ने 03-03 तो यशवर्धन ने 02 विकेट लिए. मैच के अंपायरिंग तनवीर आलम व अनामी शंकर तो स्कोरिंग फैजल ने किया. मौके पर बीसीए के जिला प्रतिनिधि, ओम प्रकाश जयसवाल एडीसीए के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, मनीष मन्नू, विक्की, श्रवण, सुमित सहित ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार वअन्य मौजूद थे.
सारस न्यूज,अररिया
अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33 वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का बुधवार को 15 वें दिन के मैच में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी व आयुष इलेवन के बीच खेला गया. सर्वप्रथम टॉस आयुष इलेवन ने जीता व पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 25-25 ओवर के इस मैच में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाने में कामयाब रही. फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज अशफाक ने 65 रन, आदित्या ने 33 रन बनाये. आयुष इलेवन के गेंदबाज लव, सुभम व निखिल ने 02-02 विकेट चटकाये. वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी आयुष इलेवन के बल्लेबाजों ने 18 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बना सकी व 122 रन से हार का सामना करना पड़ा. आयुष इलेवन के बल्लेबाज राज ने 17 रन बनाया. फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज नवनीत व उत्तम ने 03-03 तो यशवर्धन ने 02 विकेट लिए. मैच के अंपायरिंग तनवीर आलम व अनामी शंकर तो स्कोरिंग फैजल ने किया. मौके पर बीसीए के जिला प्रतिनिधि, ओम प्रकाश जयसवाल एडीसीए के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, मनीष मन्नू, विक्की, श्रवण, सुमित सहित ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार वअन्य मौजूद थे.
Leave a Reply