सारस न्यूज, अररिया।
शहर से सटे मटियारी पंचायत वार्ड संख्या 04 में बुधवार को एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान महावीर राय (पिता – राम विलास राय) के रूप में की गई है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जिससे मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
मृतक की पत्नी प्रियंका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने अपने पति की मौत को हत्या करार देते हुए संदेह व्यक्त किया है। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी नसीम रजा, वीरेंद्र ठाकुर, मृतक के ससुर सुरेश मंडल, भाजपा नेता दिलीप पटेल, सोनू शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया।
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने मृतक की पत्नी, माता-पिता और अन्य परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से प्रारंभ कर दी है। वहीं, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अनि अमित राज सहित पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।
क्या कहते हैं एसडीपीओ? एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मटियारी में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।