सारस न्यूज, वेब डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 सितम्बर को पूर्णिया में प्रस्तावित जनसभा को लेकर फारबिसगंज समेत पूरे सीमांचल में उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र देकर न्योता दिया जा रहा है।
भाजपा नेता प्रवीण कुमार ने बताया कि पूर्णिया में होने वाली यह सभा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार के विकास का शंखनाद होगी। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष प्रतापनारायण मंडल, नगर महामंत्री संदीप कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष धीरज पासवान, राहिल खान और विपुल सिंह जैसे अन्य नेता भी इस जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
नेताओं ने बताया कि सीमांचल के लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सभी में एक नई ऊर्जा, नया संकल्प और अटूट विश्वास देखने को मिल रहा है। फारबिसगंज से बड़ी संख्या में लोग पूर्णिया पहुंचकर पीएम मोदी का आभार जताएंगे और उनका भव्य स्वागत करेंगे।