शहर के सदर रोड में अवस्थित मेट्रो शू सेंटर नामक जूता चप्पल के दुकान के छत के चदरा को काट कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार के प्रोपराईटर गुदरी मुहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी तौकीर आलम ने बताया कि रात में वे अपने दुकान को अच्छी तरह से बढ़ा कर घर गए। सुबह जब दुकान खोलने गए आगे का शटर खोला तो देखा कि दुकान के पश्चिम साईड में छत का चदरा काटा हुआ है दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया अज्ञात चोरों ने दुकान से कुछ चप्पल व लगभग एक हजार रुपया का खुला पैसा गल्ला से चोरी कर लिया। सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि अज्ञात चोरों ने उक्त दुकान से चप्पल का महज एक पैर के कई चप्पल की चोरी कर ले गए जो चोर के किसी काम का नही हो सकता है। बहरहाल लोगो की माने तो युवाओं में स्मैक सहित अन्य प्रकार के बढ़ते नशा के लत के कारण युवा वर्ग दिशाविहीन हो रहे हैं। चोरी सहित अन्य घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।
सारस न्यूज, फारबिसगंज।
शहर के सदर रोड में अवस्थित मेट्रो शू सेंटर नामक जूता चप्पल के दुकान के छत के चदरा को काट कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार के प्रोपराईटर गुदरी मुहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी तौकीर आलम ने बताया कि रात में वे अपने दुकान को अच्छी तरह से बढ़ा कर घर गए। सुबह जब दुकान खोलने गए आगे का शटर खोला तो देखा कि दुकान के पश्चिम साईड में छत का चदरा काटा हुआ है दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया अज्ञात चोरों ने दुकान से कुछ चप्पल व लगभग एक हजार रुपया का खुला पैसा गल्ला से चोरी कर लिया। सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि अज्ञात चोरों ने उक्त दुकान से चप्पल का महज एक पैर के कई चप्पल की चोरी कर ले गए जो चोर के किसी काम का नही हो सकता है। बहरहाल लोगो की माने तो युवाओं में स्मैक सहित अन्य प्रकार के बढ़ते नशा के लत के कारण युवा वर्ग दिशाविहीन हो रहे हैं। चोरी सहित अन्य घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।
Leave a Reply