Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया के ताराबाड़ी थाना में हुई घटना मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव।

सारस न्यूज़, अररिया।

प्रेस कांफ्रेंस में बयान देते पूर्व सांसद पप्पू यादव।

ताराबाड़ी थाना में जीजा-साली की मौत के बाद हुए घटना को लेकर पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्रवाई पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सवाल खड़ा किया। पूर्व सांसद पप्पू यादव मंगलवार को ताराबाड़ी पहुंचे व दोनों पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी आर्थिक मदद की। इसके बाद वहां से पूर्णिया लौटने के दौरान गैयारी पंचायत में पत्रकारों को संबोधित किया। जिसमें पप्पू यादव ने कहा कि सामाजिक मामलों को सामाजिक स्तर पर ही समाप्त कर लेना चाहिए। उन्होंने सीसीटीवी के फुटेज के हर पहलू की बारीकी से जांच करते हुए ऑन ड्यूटी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि थाना के हाजत व सिरिसता में पुलिसिया लापरवाही के कारण जीजा-साली की मौत की घटना घटित हुई। इसके बाद हुए हंगामा का असमाजिक तत्वों ने फायदा उठाते हुए पथराव व आगजनी की घटना को क्रियान्वित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर आमजनों के घरों में देर रात प्रवेश कर लोगों को तंग कर रही है। पुलिसिया जुल्म गलत तरीके से हो रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त है। जिन्हें कम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह ध्यान रखना चाहिए कि उपद्रव करने वाले दोषी बचे नहीं व निर्दोष फंसे नहीं। दोषी के परिवार वालों पर जुल्म को उन्होंने गलत करार दिया व मौके पर से ही एसपी सहित डीआईजी से बात किया व घटना के संदर्भ व कार्रवाई पर बात की। साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि घटना के तीन पहलू को बताया। लापरवाही बढ़ती गई, कानून का उल्लंघन किया गया व कानून विरोधी कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि उनके पास या अन्य लोगों के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज महज 06 मिनट का है। उसमें 06 मिनट पहले का सीसीटीवी फुटेज वह 06 मिनट बाद का सीसीटीवी फुटेज जारी किया जाए। लोगों का मानना है कि थाने में उसे बच्ची के साथ पहले गलत किया गया है। जो लोग बोल रहे हैं। वह मैं भी बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि अपनी अवधारणा उसके परिजन के प्रति बता रहा हूं। उक्त घटना की सबसे पहले निष्पक्ष जांच चाहते हैं। पीड़ित परिवार को नहीं परेशान किया जाए व ना ही उनके गांव के आसपास लोगों को। पुलिस के खौफ से सभी लोग अपने घर छोड़कर बांस बिट्टी में छुपे सोए रहते हैं। मृतक चांदनी का पूरे शरीर का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *