सारस न्यूज, अररिया।
ताराबाड़ी थाना पुलिस ने बीते कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वाइंट दो घर में हुई चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है। साथ ही चोरी में शामिल 04 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद पुलिस द्वारा किया गया है।

जिसमें ताराबाड़ी थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि चार आरोपियों में ताराबाड़ी थाना के बटुरबाड़ी निवासी लड्डू उर्फ जावेद पिता मो ईशा, पटेगना निवासी मो छोटू उर्फ बंसमणि पिता मनोज विश्वास, झौवा निवासी साजिद पिता सैनुद्दीन व पटेगना निवासी उमेश उर्फ उजारू पिता फुलेश्वर मांझी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके निशानदेही पर दोनों घर से चोरी हुए कपड़े को बरामद किया गया है। जिसमें बताया गया कि सभी चार आरोपियों को थाना प्राथमिकी कांड संख्या 15/24 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।