सारस न्यूज, अररिया।
मंगलवार को आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन समीप स्थित ईटहरा वार्ड संख्या 13 में युवक व युवती से हुई छेड़छाड़ मामले में दोनों पक्षों से पुलिस ने दो दो आरोपी को गिरफ्तारी की है। इसकी जानकारी देते हुए आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना में दोनों पक्षों से कुल 36 आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दोनों पक्षों पर दो अलग-अलग कांड 24/24 व 25/24 दर्ज किया गया है। वहीं दर्ज प्राथमिकी में दोनों पक्षों से प्रेमनगर वार्ड संख्या 14 निवासी खुर्शीद पिता हसीबुर्र, जुबैर आलम पिता स्व अब्दुल हाजी, ईटहरा वार्ड संख्या 13 निवासी सुभाष पासवान पिता लड्डू पासवान उर्फ मायानंद पासवान व राजा कुमार पिता परशुराम पासवान उर्फ मलखान पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही बुधवार की संध्या से उक्त क्षेत्र में तीव्र फ्लैग मार्च जारी है। जिससे क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रहे व शांति भंग न हो।