सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज से तीन बाइक पर सवार चार राइडर्स ने करीब 1500 किमी का रोमांचक सफर तय करते हुए इंडो-चाइना बॉर्डर तक पहुंचने का साहसिक कारनामा किया। जानकारी के मुताबिक, “बीआर 38 राइडर्स” के नाम से मशहूर फारबिसगंज के इन बाइकरों ने 10 दिनों में यह पहाड़ी यात्रा पूरी की। सफर के दौरान उन्होंने बाइक पर ही 50-60 किलो वजन वाले बैग में खाना-पीना और रहने का सारा सामान कैरी किया। उनकी यह यात्रा पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश होते हुए 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित बुमला पास तक पहुंची।
इस चुनौतीपूर्ण सफर में, जहाँ तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, राइडर्स ने पहाड़ों पर नाचने का भी आनंद लिया। बिक्की खान, जो इस यात्रा का हिस्सा थे, ने बताया कि खराब रास्तों और कठिन हालात के कारण कई बार बाइक का ब्रेकडाउन भी हुआ। इस साहसिक अभियान में उनके साथी जामीन खान, एहतशाम और मुबारक भी शामिल थे। इनके अलावा बंगलौर और केरल से भी दो अन्य राइडर्स इस ट्रिप में शामिल हुए। अपने अनुभव साझा करते हुए बिक्की खान ने बताया कि सेला पास और बुमला पास की कठिनाई लद्दाख और स्पीति वैली से भी अधिक थी, जहाँ यात्रा करना बेहद दुर्गम और चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।