सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के लहटोरा समीप संदलपुर पोखर के पास से एक फाइनेंस बैंक कर्मी से 2.25 लाख रुपए सहित अन्य उपकरण की छिनतई हो गई। इसको लेकर पीड़ित फाइनेंस बैंक कर्मी ने नगर थाना में आवेदन दिया है। घटना की जानकारी देते हुए कर्मी कटिहार के बरारी थाना निवासी चंद्रशेखर कुमार मिस्त्री पिता स्व महेंद्र मिस्त्री ने बताया है कि सोमवार को अंतिम समय में करीब शाम 07 बजे संदलपुर निवासी अख्तरी के पति से कलेक्शन का रुपये लेकर अररिया लौट रहा था। इसी दौरान संदलपुर पोखर के पास पहले से घात लगाए 04 अज्ञात व्यक्ति ने हथियार के बल पर बाइक की डिक्की से बैग में रखे 02 लाख 25 हजार 907 रुपए जबरदस्ती निकाला लिया। साथ ही एक टैब, बायोमैट्रिक मशीन सहित 02 सीम कार्ड लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना नगर थाना में आवेदन देकर पीड़ित द्वारा दी गई है। इधर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।