Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सहित परीक्षा के बाद सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत।

सारस न्यूज, अररिया।

परीक्षा देते छात्राएं व कॉलेज के प्रधानाचार्य व अन्य मौजूद थे।

पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम द्वारा संचालित नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र अररिया कॉलेज में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में सेंटर लेवल की क्वेश्चन की जांच परीक्षा ली गई। जांच परीक्षा लेने के बाद रिजल्ट प्रकाशित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक, केंद्र के निदेशक डॉ बृजकिशोर राम व डॉ नोमान हैदर ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक पाठक ने अन्य वरीय प्राध्यापकों के साथ संयुक्त रूप से प्राक प्रशिक्षण केंद्र का विशेष चर्चा किया। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में नियमित स्वाध्याय, प्रतिबद्धता, अनुशासन के साथ ही समुचित शिक्षण व प्रशिक्षण का भी बहुत महत्व है। केंद्र के निदेशक डॉ बृजकिशोर राम ने बताया कि छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में अपना पंजीकरण नि:शुल्क करा सकते हैं अथवा प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार के इस सकारात्मक पहल को संबंधित छात्र-छात्राओं के लिए वरदान बताया। डॉ नोमान हैदर ने विश्वास जताया कि महाविद्यालय स्थित यह प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण में सहायक व सफल सिद्ध होगा। मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक, केंद्र के निदेशक डॉ बृजकिशोर राम, डॉ नोमान हैदर, राशिद इकबाल, क्लर्क कम स्टोर कीपर कन्हैया मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर मखमुर आलम सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *