सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज: 106 वर्षीय वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा के स्वास्थ्य में गिरावट की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कदम उठाया। अनुमंडलीय अस्पताल से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की एक विशेष टीम गुरुवार को मॉडल गाँव बघुआ स्थित उनके आवास पर पहुँची और समुचित उपचार किया। चिकित्सकों के प्रयासों से अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
जिला प्रशासन को जैसे ही भृगुनाथ शर्मा के अस्वस्थ होने की सूचना मिली, सिविल प्रशासन और अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन तुरंत सक्रिय हो गया। अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने तत्काल चिकित्सकों को सूचित किया और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाईं। पूर्व डीएस डॉ. के.एन. सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव कुमार बसाक, जीएनएम स्वाति कुमारी, ईएमटी परमेश कुमार, एम्बुलेंस चालक विनोद कुमार सहित चिकित्सा दल एम्बुलेंस और आवश्यक दवाओं के साथ स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुँचा।

चिकित्सकों के अनुसार, भृगुनाथ शर्मा डीहाइड्रेशन की समस्या से जूझ रहे थे, जिससे उन्हें अत्यधिक कमजोरी और रक्तचाप (बीपी) कम होने की परेशानी हो गई थी। लगभग तीन घंटे तक चिकित्सा दल ने उनके उपचार में जुटकर स्थिति को नियंत्रित किया, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार देखा गया।
महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी हैं। उनके उत्तम स्वास्थ्य को लेकर जिला प्रशासन विशेष रूप से सतर्क है। उनके परिवार के सदस्य—पुत्र ब्रजकिशोर शर्मा, पोते संजय शर्मा व राकेश कुमार सहित अन्य परिजन और ग्रामीण—भुल्ला पासवान, दिलीप मुखिया, अजय सिंह, श्रीनिवास सिंह, शिवनारायण सिंह आदि भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए वहाँ उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता संग्राम के इस महान सेनानी के प्रति प्रशासन और समाज की यह तत्परता सराहनीय है, जो उनके योगदान के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को दर्शाती है।