सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद मसीद (उम्र लगभग 40 वर्ष), पिता मोहम्मद कमरूल, निवासी अकरथापा, थाना भरगामा, जिला अररिया के रूप में की गई है। वह लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार था।
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि वह फारबिसगंज थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर एसआई राजनारायण यादव, एसआई अखिलेश कुमार और सशस्त्र बल के जवानों ने एक टीम बनाकर रात्रि छापेमारी की और अभियुक्त को धर-दबोचा।
थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।