सारस न्यूज़, अररिया।
कचरा का उठाव करते नप सफाई कर्मी।
अररिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 एवं 22 में नप के सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण बजबजाते नाला की सफाई कर दोनों वार्ड के एक-एक घर के मुख्य दरवाजे समीप गिला कचरा को जमा करके छोड़ दिया गया था। जिस कारण चार दिनों से मोहल्लेवासियों एवं घर में रहने वाले लोग दुर्गंध से परेशान थे। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी देने पर सारस न्यूज ने मुख्यता से खबर प्रकाशित की। जिसमें अररिया नप इओ भवेश कुमार ने गत सोमवार की संध्या में बताया कि जानकारी मिली है, मंगलवार की सुबह जमा किये गये गिले कचरे का उठाव कर लिया जायेगा। लेकिन आश्वासन मिलने के बाद भी मंगलवार की सुबह से लेकर शाम 05 बजे तक स्थानीय लोग पुनः परेशान दिखे। वहीं मंगलवार की शाम को अररिया नप जगा। जिसमें मंगलवार की शाम करीब 06 बजे जानकारी मिली कि उक्त दोनों वार्ड में जमा कर छोड़े गये गिले कचरे का उठाव मंगलवार की शाम साढ़े 05 बजे से कर लिया गया है। इधर नप सफाई कर्मी के जमादार संतोष बाल्मिकी ने बताया कि गिला होने के कारण नाला का कचरा सूखने के लिए वहां छोड़ दिया गया था। गिला कचरा के सूखते ही कचरा का उठाव कर लिया जाता। बहरहाल जो भी हो, दोनों वार्ड के स्थानीय लोगों ने कचरा उठाव के बाद सारस न्यूज को थैंक्यू कहा है।