Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गैस कंपनियों ने ई-केवाईसी के लिए बढ़ाया समय, जल्द करवाएं अपना ई-केवाईसी।

सारस न्यूज़, अररिया।

उपभोक्ताओं में उदासीनता, औसतन 30 फीसदी हुई है ई- केवाईसी।

रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए गैस कंपनियों ने समय सीमा बढ़ा दी है। लेकिन यह ई-केवाईसी कब तक कराया जाना है। इसकी सटीक जानकारी किसी एजेंसी के पास नहीं है। करीब तीन माह से चल रहे ई-केवाईसी से अब तक औसतन 30 फीसदी उपभोक्ता ही केवाईसी करा सके हैं। अब भी करीब 70 फीसदी उपभोक्ता उदासीन हैं। हालांकि इक्का-दुक्का ग्राहक एजेंसियों पर पहुंच कर अपना केवाईसी करा रहे हैं। गौरतलब है कि गैस सिलेंडर की कालाबाजारी एवं फर्जी कनेक्शन पर रोक लगाने के लिए गैस कंपनियों ने ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया है। केवाईसी कराने का अंतिम दिनांक 31 मई 2024 था। लेकिन इस दिन तक भी 30 फीसदी उपभोक्ता ही अपना ई-केवाईसी करा सके हैं। अररिया निशा गैस एजेंसी के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि बीते 03 माह में 30 प्रतिशत उपभोक्ता का केवाईसी अब तक हुआ है। इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। गैस एजेंसियों ने कहा कि अब तक जिन उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी नहीं हुआ है। उनको गैस सिलेंडर तो दिया जाएगा। लेकिन उनका सब्सिडी रुक जाएग। घरेलू गैस की कीमत फिलहाल 901.50 रुपए है। जिसमें उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 79 रुपए मिल रहे हैं। अगर उनको सब्सिडी समांतर रूप में चाहिए तो एजेंसी में अपना कागज लेकर आयें एवं केवाईसी कराने के बाद गैस सिलिंडर ले जाएं। हालांकि गैस कंपनियां केवाईसी कराना कब बंद कर देंगी ये कहना मुश्किल है तथा तब ग्राहकों के कनेक्शन ब्लॉक हो जायेंगे एवं उनकी परेशानी बढ़ जाएगी। इसलिए केवाईसी तुरंत करा लें। इधर निशा गैस एजेंसी के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि ई-केवाईसी करवाने की तारीख इस माह तक कंपनी की ओर से चलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *