सारस न्यूज़, अररिया।
प्रखंड के भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 8 में शनिवार को दिन के करीब 12 बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें किचन समेत एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अख्तर के पुत्र नूर मोहम्मद के घर के सभी सदस्य इलाज के लिए डॉक्टर के पास गए हुए थे। इस बीच, घर में मौजूद उनकी बुजुर्ग मां चाय बनाने के लिए किचन में गईं। गैस चालू कर चाय चढ़ाकर वे बाहर आ गईं। तभी अचानक तेज लपटें उठीं और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। संयोगवश, बुजुर्ग महिला उस समय किचन से बाहर थी, जिससे वे सुरक्षित रहीं।
घटना की सूचना पाकर समाजसेवी और युवा नेता बबलू रजक ने भरगामा पुलिस और अग्निशमन टीम को खबर दी। अग्निशमन टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में सफल रही। इस घटना को लेकर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है, और जांच के बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।