Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक स्थगित: पार्षदों के विरोध से विकास कार्य बाधित।

सारस न्यूज़, अररिया।

दूसरे खेमे के 16 पार्षदों ने बोर्ड की बजट को मनमाने तरीके से पास करने का मुख्य पार्षद पर लगाया पुनः आरोप

अररिया नप के सभा भवन में मौजूद विरोधी गुट के नगर पार्षद

अररिया नगर परिषद के सभा भवन में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक एक बार फिर आयोजित की गई। नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में 16 पार्षदों के विरोध के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। इससे पहले मार्च माह में भी अररिया नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। उस समय भी विरोधी खेमे के नगर पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर मनमाने ढंग से बजट पास कराने का आरोप लगाते हुए हो-हंगामा किया था और बैठक स्थगित करनी पड़ी थी।

लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने के बाद बैठक संभव नहीं हो सकी थी। जानकारी के अनुसार, नगर परिषद के 2024-25 का बजट मार्च 2024 में पारित होना था, लेकिन मुख्य पार्षद और पार्षदों के बीच आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण यह बजट कई बैठकों के बाद भी पास नहीं हो सका। इससे अररिया नगर परिषद में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। नगर पार्षदों के दो खेमों में बंट जाने और उनके बीच तनातनी के कारण अररिया नगर क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो रहा है।

सोमवार को आयोजित इस बैठक में बजट प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की गई, जिसका विरोध 16 पार्षदों ने किया। विरोधी पार्षदों का कहना है कि मुख्य पार्षद विजय मिश्रा नगर क्षेत्र के विकास कार्य अपने मनमर्जी से करना चाहते हैं, जबकि पार्षदों की राय लेना आवश्यक है। बैठक में बजट पास करने को कहा गया था, जिसका 16 पार्षदों ने विरोध किया। वार्ड पार्षद रीना देवी ने बताया कि बिना समझे बजट कैसे पास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक बजट को पूरी तरह से समझा नहीं जाएगा, तब तक बजट पास नहीं किया जा सकता।

मुख्य पार्षद विजय मिश्र ने कहा कि आज की बैठक स्थगित हुई है और बजट पास नहीं किया जा सका है। शीघ्र ही अगली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी नगर पार्षदों से एकजुटता का परिचय देते हुए बजट पास कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *