सारस न्यूज़, अररिया।
माई छोटा स्कूल में बच्चों के साथ मौजूद मुख्य अतिथि, डायरेक्टर व प्रिंसिपल।
जिला मुख्यालय के महादेव चौक समीप खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 15 स्थित दिल्ली ब्रांच से जुड़ा माई छोटा स्कूल में ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जल सेना के लेफ्टिनेंट कमांडर निखिल किशोर व कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट गाजियाबाद की डायरेक्टर पूनम गुप्ता उपस्थित रहे। इनके द्वारा बच्चों को व उनके अभिभावक को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में पूनम गुप्ता ने कहा कि अररिया जैसे छोटे शहर में इस तरह का प्ले स्कूल होना। अररिया जिला के लिए गर्व करने की बात है। बच्चों का 80 प्रतिशत मानसिक विकास 02 से 06 साल की उम्र तक होती है। बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के निर्धारण के लिए इस उम्र में माता-पिता के साथ-साथ एक अच्छे प्री स्कूल का योगदान आवश्यक है। लेफ्टिनेंट कमांडर निखिल किशोर ने कहा कि माई छोटा स्कूल के द्वारा बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने का तरीका मुझे बहुत प्रभावित करता है। उनके द्वारा पिछले 09 महीने से सोशल मीडिया पर इस स्कूल के क्रियाकलाप को देखा गया है। जिसमें शुक्रवार को स्कूल में आने का मौका मिला। इतने प्यारे-प्यारे छोटे-छोटे बच्चों से बड़ी-बड़ी बातें सुनकर मिलकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस हुआ। स्कूल प्रबंधन द्वारा इस तरह का प्रयास बिहार में एक नया कृतिमान स्थापित करेगी माई छोटा स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह ने संबोधन में कहा कि उनके स्कूल में प्रतिदिन योगा, संगीत डांस व खेल-खेल में बच्चों की पढ़ाई व हेड ऑफिस दिल्ली के द्वारा प्रतिदिन शिक्षकों को 01 घंटे का ट्रेनिंग प्रोग्राम दिया जाता है। जिससे सभी को रोज नए-नए गतिविधियां व तरीके सीखने का मौका मिलता है। इसके बाद शिक्षक बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का पूरा प्रयास करते हैं। बताया गया कि स्कूल में प्री-नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेकर परिणाम घोषित किया गया। माई छोटा स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह व डायरेक्टर देवराज शाह के द्वारा बच्चों को कक्षा समापन प्रमाण-पत्र, परीक्षा प्रमाण-पत्र व प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया. मौके पर स्कूल की शिक्षिका रोहिणी नसरीन सहित शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।