Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्यालय समवाय ने रोमांचक मुकाबले में एफ समवाय को दी शिकस्त।

सारस न्यूज़, अररिया।

खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसएसबी 52वीं वाहिनी, अररिया ने मुख्यालय कैंप में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया। यह मुकाबला मुख्यालय समवाय और एफ समवाय के बीच 52वीं वाहिनी के खेल मैदान में खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एफ समवाय की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 84 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के लिए आरक्षी तेज सिंह बोरा ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में, मुख्यालय समवाय की टीम ने 9.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 85 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुख्यालय समवाय की ओर से कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने 22 रन और आरक्षी विनोद गायकवाड़ ने 21 रनों का योगदान दिया।

मैच में निर्णायक भूमिका मुआ गोपाला कृष्ण मज्जी और आ सचिन कासार ने निभाई। मैच के बाद कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने दोनों टीमों को बधाई दी और कहा कि हमारे दैनिक जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। उन्होंने सभी से प्रतिदिन कम से कम एक घंटे खेल गतिविधियों में भाग लेने का आग्रह किया ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सके। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को फुर्तीला बनाते हैं बल्कि मन को प्रसन्न भी रखते हैं।

इस अवसर पर उप कमांडेंट उदय कुमार, उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. मनोज जाट सहित अन्य दर्जनों कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *