सारस न्यूज, अररिया।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक एवं भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा का इलाज के दौरान पटना में 04 जनवरी को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही जिले भर के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।
दिवंगत बृजनंदन शर्मा ने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षक हितों की लड़ाई में समर्पित कर दिया। वे वेतन विसंगति, सेवा शर्तों में सुधार, स्थानांतरण नीति, पेंशन, पदोन्नति सहित शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को मजबूती के साथ सरकार के समक्ष उठाते रहे। उनके योगदान को शिक्षक समाज कभी भुला नहीं सकता। उनका निधन शिक्षक समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है, जिसकी भरपाई संभव नहीं बताई जा रही है।
इस अवसर पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, अररिया की ओर से जिला मुख्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम प्रताप वर्मा, प्रधान सचिव अभिषेक रंजन, वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, विजय विश्वास, मसूद आलम, अजय कुमार झा, मो. अबूजर, उप प्रधान सचिव चंदन कुमार, मुजाहिद उल हक, सचिव मो. इकबाल, शाहिद रेजा, संजय कुमार चौपाल, अभिनंदन ऋषिदेव, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, अंकेक्षक रणवीर कुमार पासवान, कार्यालय सचिव जाहिद अख्तर, संगठन सचिव विनोद कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी समिति सदस्य रमेश कुमार साह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
