सारस न्यूज़, अररिया।
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में होगी यह यात्रा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा, हत्या और बहन-बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 18 से 22 अक्तूबर 2024 के बीच हिंदू स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा सीमा क्षेत्र में निकाली जाएगी, जिसका नेतृत्व प्रमुख साधु-संतों के साथ केंद्रीय मंत्री और जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मार्गदर्शक गिरिराज सिंह करेंगे।
इसकी जानकारी फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष और हिंदू स्वाभिमान यात्रा के सह-समन्वयक प्रवीण कुमार ने अररिया में आयोजित जिला समन्वय सह संचालन समिति की बैठक के बाद दी। जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रवीण कुमार, धर्म जागरण के प्रांत संयोजक विजय यादव, आरएसएस के नागेंद्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी सहित कई सदस्यों ने बताया कि यह यात्रा 18 अक्तूबर को भागलपुर से शुरू होगी और कटिहार, पूर्णिया, अररिया होते हुए 22 अक्तूबर को किशनगंज में समाप्त होगी।
समिति के सदस्यों ने बताया कि 20 अक्तूबर की शाम से 21 अक्तूबर तक यह यात्रा अररिया जिला मुख्यालय में रहेगी। इस दौरान भव्य स्वागत, काली मंदिर में हवन-पूजन और नगर में शोभायात्रा आयोजित होगी। साथ ही, महिला कॉलेज में एक सार्वजनिक सभा भी होगी। यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। सभी सनातन धर्मावलंबियों से यात्रा को सफल बनाने की अपील की गई है।
इस मौके पर नीरज झा, आकाश राज, अमन राज, दीपक मंडल, विकास मंडल, आनंद मोहन झा, अंकित सिन्हा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।