महापर्व होली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उनके सुगम आवागमन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने उदयपुर सिटी से फारबिसगंज के बीच दो ट्रिप वाली होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है।
यह ट्रेन 11 और 18 मार्च (मंगलवार) को ट्रेन संख्या 09623 के रूप में उदयपुर से शाम 4:05 बजे प्रस्थान करेगी और भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा जंक्शन (ईदगाह), टूंडला होते हुए सीमांचल एक्सप्रेस के रूट पर चलकर गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी।
वहीं, 13 और 20 मार्च (गुरुवार) को ट्रेन संख्या 09624 के रूप में फारबिसगंज से सुबह 9:00 बजे प्रस्थान कर इसी रूट का अनुसरण करते हुए शनिवार देर रात 12:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
ट्रेन में कोचों की संरचना: इस ट्रेन में 16 कोचों का एलएचबी रैक होगा, जिसमें—
1 कोच एसी 2 टियर
3 कोच एसी 3 टियर
1 कोच एसी इकोनॉमी क्लास
5 कोच स्लीपर श्रेणी
4 कोच सामान्य श्रेणी के होंगे।
पिछले दीपावली एवं छठ पर्व पर भी फारबिसगंज से आगरा कैंट तक यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जिसे इस बार उदयपुर तक विस्तारित कर दिया गया है और इसका रूट भी बदला गया है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयास से शुरू हुई ट्रेन
अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयासों से इस ट्रेन का परिचालन संभव हो सका है। इसके लिए इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, कटिहार रेल मंडल परामर्शदात्री समिति के सदस्य बछराज राखेचा, रेलवे कम्यूटर फोरम के सदस्य राकेश रौशन, फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा व संरक्षक आजाद शत्रु अग्रवाल, नागरिक संघर्ष समिति के सचिव रमेश सिंह, रेल संघर्ष समिति के सदस्य गोपाल कृष्ण सोनू, चंदन भगत, अवधेश कुमार साह, मनोज कुमार भारती, प्रदीप कनौजिया सहित अन्य लोगों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
साथ ही, उन्होंने कटिहार से अररिया-फारबिसगंज-नरपतगंज- दरभंगा-गोरखपुर- अंबाला कैंट के रास्ते अमृतसर तक ट्रेन सेवा शुरू करने और फारबिसगंज-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन के कम से कम चार फेरे कराने की मांग की है।
सारस न्यूज़, अररिया।
महापर्व होली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उनके सुगम आवागमन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने उदयपुर सिटी से फारबिसगंज के बीच दो ट्रिप वाली होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है।
यह ट्रेन 11 और 18 मार्च (मंगलवार) को ट्रेन संख्या 09623 के रूप में उदयपुर से शाम 4:05 बजे प्रस्थान करेगी और भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा जंक्शन (ईदगाह), टूंडला होते हुए सीमांचल एक्सप्रेस के रूट पर चलकर गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी।
वहीं, 13 और 20 मार्च (गुरुवार) को ट्रेन संख्या 09624 के रूप में फारबिसगंज से सुबह 9:00 बजे प्रस्थान कर इसी रूट का अनुसरण करते हुए शनिवार देर रात 12:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
ट्रेन में कोचों की संरचना: इस ट्रेन में 16 कोचों का एलएचबी रैक होगा, जिसमें—
1 कोच एसी 2 टियर
3 कोच एसी 3 टियर
1 कोच एसी इकोनॉमी क्लास
5 कोच स्लीपर श्रेणी
4 कोच सामान्य श्रेणी के होंगे।
पिछले दीपावली एवं छठ पर्व पर भी फारबिसगंज से आगरा कैंट तक यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जिसे इस बार उदयपुर तक विस्तारित कर दिया गया है और इसका रूट भी बदला गया है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयास से शुरू हुई ट्रेन
अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयासों से इस ट्रेन का परिचालन संभव हो सका है। इसके लिए इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, कटिहार रेल मंडल परामर्शदात्री समिति के सदस्य बछराज राखेचा, रेलवे कम्यूटर फोरम के सदस्य राकेश रौशन, फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा व संरक्षक आजाद शत्रु अग्रवाल, नागरिक संघर्ष समिति के सचिव रमेश सिंह, रेल संघर्ष समिति के सदस्य गोपाल कृष्ण सोनू, चंदन भगत, अवधेश कुमार साह, मनोज कुमार भारती, प्रदीप कनौजिया सहित अन्य लोगों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
साथ ही, उन्होंने कटिहार से अररिया-फारबिसगंज-नरपतगंज- दरभंगा-गोरखपुर- अंबाला कैंट के रास्ते अमृतसर तक ट्रेन सेवा शुरू करने और फारबिसगंज-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन के कम से कम चार फेरे कराने की मांग की है।
Leave a Reply