सारस न्यूज, अररिया।
होली की आहट बाजार में साफ दिखाई देने लगी है। परंपरागत रंग व गुलाल के साथ रंग खेलने के आधुनिक खिलौनों ने बाजार में अपनी पैठ बना ली है। रंग खेलने के लिए आधुनिक हथियारों के नमूने वाली पिचकारियां बाजार में मौजूद हैं। रंग-बिरंगी टोपियां व क्रिकेट खिलाड़ी के बालों की नकल करतीं टोपियों ने इस बार बाजार में खुब जगह ली है। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार होली पर अच्छा कारोबार होगा। चांदनी चौक स्थित दुकानदार राणा जयसवाल ने बताया कि लोग त्यौहार के साथ स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग हैं। इसके चलते होली पर हर्बल रंग व गुलाल की भारी मांग है।
दुकानदार बंटी जयसवाल ने बताया कि बाजार में फैंसी पिचकारियों की मांग है। इसकी कीमत भी आम पिचकारियों से कई गुना अधिक है। डोरेमान, किंडरवर्ल्ड, मिकी माउस पिचकारी उपलब्ध है। यह बच्चों को खूब भा रही है।
साथ ही प्रेशर गन, पीठ पर रंग भरा बैग रखकर पाइप के सहारे गन से रंगों की बौछार करने वाली पिचकारी भी बाजार में है। राकेट लांचर वाली पिचकारी, स्पाइडर मैन, बॉर्बी डॉल, जेनचेन आदि कार्टून चरित्रों के नाम भी पिचकारी भी बाजार में मौजूद है। वहीं होली पर पहनने के लिए राक्षस, खोपड़ी से लेकर कई प्रकार के मुखौटे मिल रहे हैं। इसके अलावा मैजिक बैलून भी बाजार में मिल रहे है।
खाने-पीने की परंपरागत चीजें भी बाजार में है उपलब्ध।
सब्जी मंडी व मुख्य बाजार सहित शहर के विभिन्न बाजारों में होली पर खाने-पीने की परंगरगत चीजें बिक रही है। इनमें आलू के चिप्स, फोफी व चावल से बने नमकीन आदि बिक रहे हैं। साथ ही विविध प्रकार के तीखे नमकीन की भी खूब डिमांड है।इसके अलावा विविध ब्रांड वाले कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री होली के चलते बढ़ गई है।
होली को लेकर कुर्ता- पायजामा की अधिक डिमांड।
रेडीमेड गारमेंट्स के व्यवसायी बबलू बोथरा ने बताया कि होली को देखते हुए गारमेंट्स में अच्छी खासी तैयारी की गई है। होली के त्यौहार के हिसाब से छोटे बच्चों के शर्ट, पैंट, सूट, कुर्ता पायजामा का स्टॉक जमा कर लिया गया है. साथ ही पटियाला, गरारा, शरारा की भी मांग है। नए कलेक्शन की रेंज इस बार सजाया गया है। कुर्ता पायजामा की खूब मांग है। वहीं बच्चियों के लिए शरारों आदि की मांग है।
कई नेता के शक्लों के पिचकारी की बढ़ी डिमांड।
होली में कई नेता के शक्ल की पिचकारी ने धमाल मचा रखा है। यह युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। इधर जैसे-जैसे डिमांड बढ़ रही है वैसे वैसे दुकानदार भी अपने सामानों की दामों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इस बार बाजार में 10 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक कि पिचकारी मौजूद है। यह लोगों को काफी लुभा रही है।
