सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी होमगार्ड जवान सुरेश प्रसाद यादव के बैंक खाते से मोबाइल सिम के जरिए 1.28 लाख रुपये निकाल चुके थे.
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रकम पहले एक महिला के खाते में ट्रांसफर हुई थी। पूछताछ में उस महिला ने साफ किया कि उसके पति मो. आशिक ने उसकी जानकारी पर पैसे जमा कराए थे। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने मो. आशिक को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में दो अन्य साथियों के नाम उजागर किए। टीम ने फिर चित्रगुप्त नगर निवासी अभिराज उर्फ मोजिम और बैरगाछी के मो. तौसिफ को भी पकड़ लिया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह फर्जी अकाउंट खोलकर और सिम कार्ड बदलकर पहले खाताधारक की जानकारी हासिल करता था, फिर अवैध तरीके से रकम निकालता था। गिरफ्तारी के दौरान दो मोबाइल फोन व एक बैंक पासबुक जब्त की गई। आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस ऑपरेशन में डीएसपी रजिया सुल्ताना के नेतृत्व में छापेमारी टीम, कई पुलिस अधिकारी और होमगार्ड जवान शामिल रहे।