Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समयनिष्ठता का सम्मान: 100% उपस्थिति वाले छात्रों को मिला पुरस्कार।

सारस न्यूज़, अररिया।

आदर्श मध्य विद्यालय भद्रेश्वर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शहवाजपुर में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित

अररिया: ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति के बाद आदर्श मध्य विद्यालय भद्रेश्वर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय शहवाजपुर में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से भाग लिया और छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को लेकर गंभीर चर्चा की गई।

गोष्ठी के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से अपील की कि वे छुट्टियों के दौरान बच्चों को मिले गृहकार्य (होमवर्क) को पूरा कराने में सहयोग करें। साथ ही छुट्टियां समाप्त होने के बाद बच्चों को नियमित रूप से और समय पर विद्यालय भेजने की भी अपील की गई।

विद्यालय की उपस्थिति और अनुशासन को प्रोत्साहित करने हेतु दो विद्यार्थियों — साक्षी कुमारी और प्रिंस कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ये दोनों छात्र लगातार समय पर विद्यालय आते रहे और पूरे महीने में उनकी उपस्थिति शत-प्रतिशत (100%) रही।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता कुमारी, सहायक शिक्षक विनोद कुमार राय तथा कुंदन कुमार सिंह के अलावा कई अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे। सभी ने अनुशासन और समय की महत्ता को समझते हुए विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *