सारस न्यूज, वेब डेस्क।
अररिया जिले के सिमराहा थाना अंतर्गत खवासपुर-सौरगांव के बीच कुर्साकांटा-खवासपुर मुख्य सड़क पर रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसा सौरगांव के समीप हुआ, जहां टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाते हुए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक युवक, 50 वर्षीय पातो मियां (पिता मोहम्मद तस्लीम, निवासी डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 03, कुर्साकांटा) को बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया।
इसी दौरान, एक अन्य गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मृतक व घायल झमटा वार्ड संख्या 01, ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल, अररिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अशोक यादव (45 वर्ष) पिता बहादुर यादव, निवासी फुलवारी बखरी, कुर्साकांटा के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थाना के एएसआई मनीष कुमार व मदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।