सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार के अररिया जिले में शनिवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया। विभिन्न मुस्लिम संगठनों की अगुवाई में निकाले गए इस जुलूस में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन की शुरुआत जीरोमाइल स्थित मिल्लिया कॉलेज मैदान से हुई, जो चांदनी चौक होते हुए नेताजी सुभाष स्टेडियम तक पहुँचा। हालांकि स्टेडियम की क्षमता सीमित होने के कारण प्रशासन ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को चांदनी चौक से ही वापस लौटा दिया।
प्रदर्शन से पूर्व मिल्लिया कॉलेज परिसर में एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें कई प्रमुख धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों ने हिस्सा लिया। इनमें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम, जोकीहाट के विधायक और पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक जाकिर अनवर सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सभा में वक्ताओं ने वक्फ संशोधन कानून को मुस्लिम समाज के हितों के विरुद्ध बताया और इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की बात कही।