Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अक्षत कलश यात्रा में सैकड़ों सनातनी लोगों ने लिया भाग, कलश यात्रा के दौरान हुई फूलों की वर्षा।

सारस न्यूज, अररिया।

-सभी सनातनी को किया गया आमंत्रित, कलश यात्रा में जुटे सैकड़ो सनातन धर्म के लोग

-मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने अक्षत कलश यात्रा को आशीर्वाद देकर किया रवाना

-ढोल, नगाड़ा, घोड़ा के साथ कलश यात्रा लेकर मां काली मंदिर से पहुंचे आरएस ठाकुरबाड़ी मंदिर

-जगह-जगह पर सनातन धर्म के लोगों ने कलश की की आरती कलश पर हुई फूलों की वर्षा

-किमी आनंद के नेतृत्व में निकली गई अक्षत कलश यात्रा

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिला मुख्यालय में रविवार को अयोध्या से आए अक्षत कलश का महाखड़गेश्वरी मां काली मंदिर से भव्य शोभा यात्रा नगर में निकाली गई। जिसमें हजारों सनातनियों ने भाग लिया। अक्षत कलश को माथे पर रखकर महिला-पुरुष बैंड बाजे ढोल नगाडों के साथ, नाचते गाते व भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए शोभा यात्रा में झूमते नजर आए। अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में 22 जनवरी को राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर जिले भर में गांव-गांव व घर-घर जाकर आमजन को आमंत्रित किया जाएगा अयोध्या से निमंत्रण के लिए मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर से अक्षत कलश यात्रा काली मंदिर भेजा गया था। जिसे रविवार को सभी सनातन धर्म के लोगों को निमंत्रण के लिए मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर से एक विशाल अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में सनातन धर्म के लोगों ने भाग लिया। इस अक्षत कलश यात्रा को मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक परम पूज्य नानू बाबा ने आशीर्वाद देकर विदा किया। अक्षत कलश यात्रा में जय श्री राम से शहर गुंजामान होता रहा। वहीं सभी सनातन धर्म के लोगों को अयोध्या जाने के लिए निमंत्रण भी दिया गया। अक्षत कलश यात्रा में ढोल नगाड़ा और हाथी भी साथ चला। वहीं अक्षत कलश यात्रा में सभी भक्तगण नाचते झूमते नजर आए। जबकि यह अक्षत कलश यात्रा मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए अररिया आरएस ठाकुरबाड़ी मंदिर में समापन हुआ। कलश रथ को रोक कर जगह-जगह पर भक्तों ने फूलों की वर्षा कर आरती की। अक्षत कलश का नेतृत्व कर रहे नानू बाबा के शिष्य किमी आनंद ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातन धर्म के लोगों में काफी उत्साह है। रविवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर से अक्षत कलश लेकर नगर भम्रण के लिए निकाला गया। इस कलश यात्रा में हजारों सनातन धर्म के महिला पुरूष भक्तों ने भाग लिया। कलश यात्रा के साथ ढ़ोल, नगाड़ा, घोड़ा भी साथ रहा। इस दौरान सभी सनातन धर्म के लोगों को निमंत्रण दिया दिया गया है। इसको लेकर मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर सहित नगर को भगवा झंडा से भव्य रूप से सजाया गया था। ज्ञात हो कि अयोध्या से अक्षत कलश 14 दिसंबर 2023 को मुजफ्फरपुर पहुंचा था। जहां से 15 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम से नरपतगंज से अररिया काली मंदिर लाया गया था। जहां नानू बाबा ने पूरे विधि विधान के साथ अयोध्या से आए अक्षत कलश की पूजा अर्चना की थी।

इधर कार्यक्रम प्रमुख बबलू कुमार ने बताया कि मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर से अक्षत कलश को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सभी सनातन धर्म से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया। सभी धर्म सभी सनातन धर्म से जुड़े लोगों को यह बताया गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा है। इस मौके पर सभी भक्त अपने घर व मंदिरों में दीया से भव्य रूप से सजावट करें। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से सह प्रमुख अभिनव आनंद उर्फ किमी आनंद, सह जिला कार्यवाहक नागेंद्र मिश्रा, प्रांत संयोजक मथुरा दास, जिला मंत्री शुभम चौधरी सहित सैकड़ों सनातन धर्म के लोग अक्षत कलश यात्रा में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *