• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इग्नू परीक्षा 19 जुलाई तक जारी, परीक्षा में हॉल टिकट और परिचय पत्र अनिवार्य।

सारस न्यूज़, अररिया।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा संचालित जून 2025 सत्र की परीक्षा 12 जून से शुरू हो चुकी है और यह आगामी 19 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान विभिन्न डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं।

अररिया कॉलेज केंद्र के समन्वयक एवं केंद्राधीक्षक डॉ. अब्दुस सलाम ने जानकारी दी कि इस बार पहली बार हॉल टिकट को समर्थ पोर्टल से लिंक किया गया है, जिसके जरिए छात्र सीधे अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए इग्नू की वेबसाइट से प्राप्त प्रवेश पत्र और इग्नू द्वारा जारी परिचय पत्र दोनों अनिवार्य हैं।

अररिया केंद्र पर कुल 25,939 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। डॉ. सलाम ने बताया कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या किसी प्रकार की अतिरिक्त लेखन सामग्री ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है, और नियमों के उल्लंघन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। नियंत्रण कक्ष में कन्हैया कुमार मिश्र, विनोद झा और विजय झा की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा संचालन 19 जुलाई तक जारी रहेगा।

अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक पाठक ने स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। मुख्य उत्तर पुस्तिका के अतिरिक्त कोई भी अतिरिक्त शीट उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, इसलिए परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक पंक्ति में उत्तर लिखें और कोई पृष्ठ खाली न छोड़ें।

साथ ही, उपस्थित पत्रक पर परीक्षार्थियों को अपने नाम और अनुक्रमांक के समक्ष निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य है। निर्धारित स्थान के अतिरिक्त किसी और जगह हस्ताक्षर करने या हस्ताक्षर न करने की स्थिति में, परीक्षार्थी को अनुपस्थित माना जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *