सारस न्यूज़, अररिया।
जोगबनी में बिहार स्टेट ऑटो ई-रिक्शा चालक संघ (निबंधन संख्या 4077/2009), जो कि CITU और AIRTWF से संबद्ध है, की नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन नगर इकाई के अध्यक्ष श्री भिम राय की अध्यक्षता में उनके आवासीय परिसर में किया गया।
बैठक में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (AIRTWF) के महासचिव कॉमरेड राजकुमार झा, CITU बिहार के उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, CITU अररिया जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय, किसान सभा से श्री प्रमोद सिंह तथा बड़ी संख्या में ऑटो चालक साथी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 20 मई 2025 को केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा घोषित संयुक्त राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में जोगबनी नगर में चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही, संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने पर भी सहमति बनी।
इस अवसर पर नगर इकाई के सचिव मुकेश पासवान, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार साह, प्रकाश पासवान सहित अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद थे।
बैठक में संगठन की आगामी रणनीतियों, चालक वर्ग की समस्याओं और श्रमिक हितों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।