Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भूमि विवाद में एक सहोदर भाई ने दूसरे भाई पर ताना तलवार।

सारस न्यूज, अररिया।

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता के दौरान अररिया आरएस थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के कारण एक भाई ने दूसरे भाई की जान तक लेने की ठान ली व उस पर तलवार तक तान दिया। इसको लेकर आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 02 निवासी पीड़ित गणेश सहनी ने बताया कि उक्त जमीन पिता के नाम से है व भूमि का बटवारा किया जा चुका है। जिसमें अपने हिस्से के जमीन पर मजदूरों द्वारा घेराबंदी कराया जा रहा था। इसी दौरान सहोदर भाई पिंटू
सहनी द्वारा गाली-गलौज करते हुए तलवार से हमला कर दिया गया। जिसमें अपनी जान बचा कर आरएस थाना पहुंचा व आरएस थाना के पुलिस को घटना की जानकारी देकर एक लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में गणेश सहनी ने अपने सहोदर भाई पिंटू सहनी के रवैया के कारण अपना व अपने परिवार के लोगों पर जान का खतरा बताया है। जिसमें पीड़ित गणेश सहनी ने बताया है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरएस थाना से कोई भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। न ही आरएस थाना के पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई की गई है। पीड़ित का पूरा परिवार डर के जी रहा है। इधर भूमि विवाद को लेकर हुए तनाव में तलवार
लहराने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक खुलेआम तलवार लहराते धमकी दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *