सारस न्यूज़, अररिया।
पलासी कलियागंज से अपने घर कोचाधामन लौट रहे एक ट्रैक्टर चालक से हुई लूट और गोलीबारी मामले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरी घटना का खुलासा किया।
एसपी के अनुसार, बुधवार 13 अगस्त को ट्रैक्टर संख्या BR-37 GA-7988 चलाने वाला बहादुरगंज थाना क्षेत्र के सतल निहाल भाग, वार्ड संख्या 14 का निवासी क़दर (19 वर्ष), पिता मसूद आलम, पलासी थाना क्षेत्र स्थित सरिया कारोबारी कार्तिक भगत को माल पहुंचाकर ₹3,22,000 की रकम लेकर वापस लौट रहा था।
दोपहर लगभग डेढ़ बजे जैसे ही वह जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसरी नदी, चरघरिया के पास पहुंचा, एक अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने रुकने का इशारा किया। चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई। चरघरिया चौक पर उन्होंने ट्रैक्टर को रोककर बक्से से नकदी निकाल ली और भागने लगे।

भागते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गई, जिससे दोनों गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और तुरंत सूचना पुलिस को दी। जोकीहाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम मो. शहाबुद्दीन उर्फ मो. सरद (निवासी: बेलाचांद, वार्ड 7, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया) बताया, जबकि दूसरे ने खुद को मो. काशिम (निवासी: जोरावरगंज, थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा) बताया। पुलिस ने उनके पास से 2 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।
घायल ट्रैक्टर चालक और दोनों आरोपियों को सदर अस्पताल, अररिया में उपचार के बाद, चालक और आरोपी काशिम को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। मामला जोकीहाट थाना कांड संख्या 269/25 के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
एसपी ने बताया कि लूट की रकम की बरामदगी के प्रयास स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की मदद से जारी हैं। इस कार्रवाई में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा समेत पुलिस बल मौजूद रहा।