सारस न्यूज, अररिया।
अररिया एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में दिन दहाड़े हुए लूटकांड में लुटेरों के निशाने पर न केवल बैंक ही रहा। बल्कि बैंक के अंदर ग्राहक को भी लुटेरों ने हथियार के नोक पर लेते हुए उनसे लूटपाट की। अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहक से पहले उनके मोबाइल को अपने कब्जे में कर लिया। बाद में जाने के समय नकाबपोश अपराधियों ने सभी मोबाइल को बैंक में फेंकते हुए भाग निकल गए।
अररिया केनरा बैंक सामने स्थित भगत ग्लास एंड प्लाई हाउस के कर्मचारी पिंटू कुमार पासवान को भी बदमाशों ने हथियार के नोक पर ले लिया व उनके पास मौजूद 01 लाख 70 हजार रूपये लूट लिए। बदमाशों ने उनके पास से रुपये व मोबाइल लेकर अन्य ग्राहकों के साथ चेस्ट रूम में लॉक कर दिया। पिंटू कुमार पासवान एक्सिस बैंक में खाता संख्या 92203006725369 में अपने फार्म के प्रोपराइटर बिपिन कुमार जायसवाल के खाते में रुपये जमा करने के लिए गए हुए थे। इतना ही नहीं, बैंक लुटेरों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी निशाना बनाया व मीरा देवी, शकुंतला देवी, किरण देवी, अनीता देवी, ज्योति देवी, बबीता देवी आदि से भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। कई बैंक कर्मी व ग्राहक के साथ मारपीट करते हुए धक्का मुक्की भी की। वहीं कैशियर के कैबिन में लगे शीशे की भी तोड़फोड़ की है।