Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में दूसरे खेमे को लेकर नगर पार्षदों ने नप इओ को पत्र दे जल्द बैठक बुलाने का किया मांग।

सारस न्यूज, अररिय।

अररिया नगर परिषद कार्यालय।

बीते 09 मार्च को अररिया नप में सामान्य बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा द्वारा अररिया नप के विकास प्रस्ताव पर 16 नगर पार्षदों द्वारा मुहर नहीं लग सकी व 29 नगर पार्षद दो खेमे में बंट गए। इसके चौथे दिन 13 मार्च को आयोजित होने वाले विशेष सामान्य बोर्ड की बैठक में नप इओ भवेश कुमार द्वारा एसडीओ अनिकेत कुमार से पत्र के माध्यम सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक मजिस्ट्रेट व सशस्त्र-बल की मांग की गई। 13 मार्च को नप बोर्ड की बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष ही मुख्य पार्षद व 16 नगर पार्षद व उनके प्रतिनिधियों के बीच एजेंडों को लेकर तीखी नोंकझोंक व बहस छिड़ गई। साथ ही बोर्ड की बैठक 45 मिनट भी चल न सकी व मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह सहित 13 नगर पार्षद को लेकर बैठक छोड़कर अपने कार्यालय में चले गए। इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर लगे आचार संहिता के कारण बैठक संभव नहीं हो सकी। जिसमें होली पर्व के बाद मुख्य पार्षद ने डीएम इनायत खान को पत्र लिखकर 31 मार्च से पूर्व नप की बजट बोर्ड बैठक रखने की मांग की है। इधर 30 मार्च को दूसरे खेमे के 16 नगर पार्षद ने नप इओ को उनके द्वारा 09 मार्च के दिए पत्र के आलोक में विशेष बैठक बुलाने की मांग रखी है। पत्र में नप इओ से दूसरे खेमे के 16 नगर पार्षद ने कहा है कि 09 मार्च को दिए गए 14 नगर पार्षद के ‌द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के आलोक में मुख्य पार्षद के ‌द्वारा वर्णित एजेंडा पर बैठक की तिथि 28 मार्च तक निर्धारित नहीं की गई है। इसको देखते हुए बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के धारा 48(3) के तहत दिनांक 09 अप्रैल को बैठक आहूत करने की कृपा की जाए। कहा गया है कि आचार संहिता प्रभावी होने के कारण इसकी पूर्व अनुमति नप इओ के माध्यम से जिलाधिकारी से प्राप्त कर ली जाए व बैठक को जल्द आयोजित कराया जाए। साथ ही नप इओ को दिए गए 09 मार्च के पत्र को संलग्न करते हुए दूसरे खेमे के 16 नगर पार्षद द्वारा मुख्य पार्षद के एजेंडों में वार्ड में लगाए गए एलइडी लाइट पर विचार, नगर परिषद द्वारा किए गए भुगतान के पूर्व अनुशंसा पर विचार, सशक्त समिति द्वारा लिए गए निर्णय पर विचार, सामान्य बोर्ड की बैठक में उपस्थिति पंजी व प्रस्ताव पंजी को अलग-अलग संधारण करने पर विचार का जिक्र करते हुए नप इओ से विचार करने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *