सारस न्यूज, अररिया।
स्कूल की प्रिंसिपल व शिक्षक के साथ छोटे-छोटे बच्चे रंगों से सराबोर।
जिला मुख्यालय के महादेव चौक समीप वार्ड संख्या 15 खरैहिया बस्ती स्थित माई छोटा स्कूल में होली धूमधाम से मनाई गई। प्री-नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मस्ती भरे अंदाज में जोगिरा सा रा रा पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। माई छोटा स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह ने बताया कि होली का पर्व सबको एक रंगों में रंग देता है। साथ ही होली पर्व जीवन में भी रंग भरता है। इस दिन लोग आपस में बैर भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के साथ होली खेलना बहुत ही रोमांचक पल रहा। माई छोटा स्कूल की शिक्षिका रोहिना नसरीन ने बताया कि होली यानी रंगों का त्यौहार होली शब्द सुनते ही मानसपटल पर रंग छा जाते हैं। यह एकता का त्यौहार है। क्योंकि होली में लोग जाति धर्म से आगे बढ़कर एक दूसरे के साथ भाईचारे से रंग अबीर गुलाल लगाते हैं। माई छोटा स्कूल के डायरेक्टर देवराज शाह ने बताया कि होली में बच्चे हो या बूढ़े सब जवान हो जाते हैं। होली हमारा सांस्कृतिक धरोहर हैं। जिले वासियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि होली सावधानी से खेलें। यदि कोई रंग नहीं लगाना चाहता है तो जबरदस्ती रंग न लगाया जाए।