सारस न्यूज, अररिया।
पटना में धरना-प्रदर्शन में मौजूद रसोइया संघ।
संयुक्त रसोइया संघर्ष समिति के आह्वान पर रसोइया के विभिन्न मांगों के समर्थन में 19 व 20 फरवरी को अररिया रसोइया संघ ने सूबे के मुख्यमंत्री के समक्ष पटना में धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें मंगलवार को बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर (रसोइया) यूनियन संबद्ध सीआइटीयू अररिया जिला के सैकड़ों रसोइया यूनियन के जिला संयोजक विजय शर्मा व प्रमोद सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया है। मौके पर सावो खातून, जमाल अंसारी, नरसिंह यादव, रोहित कुमार, अंजरी खातून, अनिता देवी, गुड़िया देवी सहित अररिया जिले के सैकड़ों रसोइया ने सूबे के मुख्यमंत्री के समक्ष गर्दनीबाग पटना में प्रदर्शन में भाग लिया।
