दोनों टीम के खिलाड़ी के साथ मौजूद संघ के सदस्य व अंपायर। अररिया क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वा भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड व अररिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच खेला गया। सबसे पहले टॉस अररिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 35-35 ओवर के इस मैच में 33 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाया। अररिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बल्लेबाज ने निशार ने 61 रन बनाया। अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के गेंदबाज शाहिद ने 04, आयुष ने 03 व उज्ज्वल ने 02 विकेट चटकाए। दूसरी पारी खेलने उतरी अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाजों ने 34 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाया व मैच को 04 विकेट से जीतकर फाइनल में अपना स्थान बना लिया। इधर अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाज उज्ज्वल ने नाबाद 31 रन, आर्दश ने 28 व आयुष ने 20 रन बनाया। अररिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के गेंदबाज निशार ने 03 व अशरफ ने 02 विकेट लिए। मैच के अंपायर अनामी शंकर व तनवीर आलम थे। स्कोरिंग का कार्य सुमित ने किया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, अररिया जिला संघ के अध्यक्ष पीके बासु, अररिया जिला संघ के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, अररिया जिला संघ के पूर्व अध्यक्ष परवेज आलम व ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
सारस न्यूज, अररिया।
दोनों टीम के खिलाड़ी के साथ मौजूद संघ के सदस्य व अंपायर। अररिया क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वा भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड व अररिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच खेला गया। सबसे पहले टॉस अररिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 35-35 ओवर के इस मैच में 33 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाया। अररिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बल्लेबाज ने निशार ने 61 रन बनाया। अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के गेंदबाज शाहिद ने 04, आयुष ने 03 व उज्ज्वल ने 02 विकेट चटकाए। दूसरी पारी खेलने उतरी अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाजों ने 34 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाया व मैच को 04 विकेट से जीतकर फाइनल में अपना स्थान बना लिया। इधर अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाज उज्ज्वल ने नाबाद 31 रन, आर्दश ने 28 व आयुष ने 20 रन बनाया। अररिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू के गेंदबाज निशार ने 03 व अशरफ ने 02 विकेट लिए। मैच के अंपायर अनामी शंकर व तनवीर आलम थे। स्कोरिंग का कार्य सुमित ने किया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, अररिया जिला संघ के अध्यक्ष पीके बासु, अररिया जिला संघ के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, अररिया जिला संघ के पूर्व अध्यक्ष परवेज आलम व ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a Reply