सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना में शनिवार को एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने बारी-बारी से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीनी विवाद और घरेलू झगड़ों से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई।
एसडीपीओ ने करीब एक दर्जन से अधिक मामलों पर सुनवाई करते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही कई मामलों का तत्काल समाधान किया।
इस अवसर पर सदर अंचल कार्यालय के अधिकारी, नगर थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। जनता दरबार में आने वाले फरियादियों ने एसडीपीओ की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके मामलों पर शीघ्र उचित कार्रवाई होगी।