Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सत्यदेव झा मेमोरियल कप का उद्घाटन, तेगछिया दिलवाले मैदान में हुआ आयोजन।


मैच का उद्घाटन करते भाजयुमो जिला प्रवक्ता राहुल झा, अन्य अतिथि व खिलाड़ी मौजूद थे।

अररिया जिला अंतर्गत तेगछिया दिलवाले मैदान में सत्यदेव झा मेमोरियल कप का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि में गिरजानंद झा, मायाकांत झा, सत्येंद्र झा फौजी, भाजयुमो जिला प्रवक्ता राहुल झा, विश्वेश्वर झा, आशीष झा, प्रफुल्ल झा, कमेटी के रंजीत झा, भानु झा शिवाजी व अन्य ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। सम्मानित लोगों द्वारा मैच उद्घाटन के बाद जिला प्रवक्ता राहुल झा ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया व हौसला अफजाई किया। यह मैच बैंगा व पवन इलेवन टीम के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पवन इलेवन ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 162 रन का लक्ष्य रखा। जिसे बैंगा टीम ने 18 ओवर में 08 विकेट खोकर जीत हासिल किया। वहीं अंपायरिंग गिरधर झा व सूरज झा ने किया तो स्कोरिंग हिमांशु शेखर, माधव झा, मनोज, सत्यम मिश्रा व सुमित झा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *