सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का दूसरा सेमीफाइनल मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी और एमएससीसी फारबिसगंज के बीच खेला गया। इंडस बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंडस बी ने 35 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।
इंडस बी की ओर से पंकज ने 44 रन, देव झा ने 36 रन और सरवन ने 34 रन का योगदान दिया। एमएससीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा बाबू ने 04 विकेट, शाहनवाज ने 02 विकेट और दीपक देव ने 01 विकेट लिया।
जवाब में, एमएससीसी की टीम 30.1 ओवर में ऑल आउट होकर 150 रन ही बना सकी। एमएससीसी की ओर से बल्लेबाजी में राजा बाबू ने 30 रन, कुमार सात्विक ने 27 रन और हर्ष ने 18 रन का योगदान दिया। इंडस बी की ओर से गेंदबाजी में कैफ ने 02 विकेट, देव झा ने 02 विकेट और सरवन ने 02 विकेट लिए।
इस तरह से इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने 55 रन से जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। गुरुवार के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के देव झा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर और तनवीर आलम थे। फाइनल मैच 29 दिसंबर, रविवार को एफसीए ए फारबिसगंज और इंडस बी अररिया के बीच खेला जाएगा।