अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेले जा रहे 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के 28वें मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने नरपतगंज क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मैच की शुरुआत में नरपतगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम 21.4 ओवर में 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नरपतगंज की ओर से सौरव ने 12 और शशांक ने 10 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में इंडस बी के अमन राज ने घातक प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि सरवन और विक्की ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में, इंडस बी की टीम ने 7.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 67 रन बनाते हुए लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। देव झा ने 35 रन की पारी खेली, जबकि पंकज 18 रन बनाकर नाबाद रहे। नरपतगंज की ओर से गेंदबाजी में बजरंगी ने 1 विकेट लिया।
अमन राज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच के दौरान अंपायर की भूमिका अशोक मिश्र और अनामी शंकर ने निभाई। कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य नितेश कुमार झा, अशोक मिश्रा, और अश्वनी कुमार शामिल थे।
सोमवार को होने वाले मैच में आयुष 11 का मुकाबला डीसीए ग्रीन से होगा।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेले जा रहे 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के 28वें मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने नरपतगंज क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मैच की शुरुआत में नरपतगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम 21.4 ओवर में 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नरपतगंज की ओर से सौरव ने 12 और शशांक ने 10 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में इंडस बी के अमन राज ने घातक प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि सरवन और विक्की ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में, इंडस बी की टीम ने 7.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 67 रन बनाते हुए लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। देव झा ने 35 रन की पारी खेली, जबकि पंकज 18 रन बनाकर नाबाद रहे। नरपतगंज की ओर से गेंदबाजी में बजरंगी ने 1 विकेट लिया।
अमन राज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच के दौरान अंपायर की भूमिका अशोक मिश्र और अनामी शंकर ने निभाई। कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य नितेश कुमार झा, अशोक मिश्रा, और अश्वनी कुमार शामिल थे।
सोमवार को होने वाले मैच में आयुष 11 का मुकाबला डीसीए ग्रीन से होगा।
Leave a Reply